थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना खैरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 0166/2024 धारा 64/74/333/351(2)/123 बीएनएस 2023 व 67A आईटी एक्ट व ¾ पोस्को एक्ट थाना खैरगढ़ से संबंधित अभियुक्त राजेश को कलुपुरा भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल रेडमी बरामद हुआ है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 01.08.2024 व स्थान ग्राम कुलुपुरा भट्टे के पास थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.राजेश पुत्र शास्त्री सिंह निवासी ग्राम नगला भोजा थाना बरहन जनपद आगरा ।

पंजीकृत अभियोग –*
मु0अ0स0 0166/2024 धारा 64/74/333/351(2)/123 बीएनएस 2023 व 67A आईटी एक्ट व ¾ पोस्को एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण-
1.घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल रेमडी रंग सिल्वर

गिरफ्तार/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.नि0अ0 श्री मनोज कुमार थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद।
2.प्र0उ0नि0 श्री आकाश कुमार थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 514 उदयवीर सिंह थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 956 बोबी सागवान थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5.है0का0चा0 जगदीश कुमार थाना खैरगढ जनपद फिरोजबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh