डीएम ने नगरीय निकायों की बैठक कर अधिषासी अधिकारियों को शहर को स्वच्छ बनाने के दिए निर्देष।

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की सभी स्थानीय निकायों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं टाइड (बंधे) एवं अनटाइड (मूल) ग्रांट से संबंधित बैठक आयोजित की गई। टाइड फण्ड वह फण्ड होते है, जिनसे लोक कल्याणकारी कार्याेे को संचालित किया जाता है, जिससे स्वच्छता या साफ-सफाई जैसे कार्य शामिल होते है, जबकि अनटाइड या मूल अनुदान वह अनुदान है, जिसमे संविधान में उल्लिखित 29वें विषयों के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं की जरूरत के लिए किया जाता है।
जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों द्वारा कराए जा रहे वार्डाें व मोहल्लों में निर्माण कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों द्वारा कराए गए नाली, खड़ंजा तथा सीसी इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों को प्रेजेंटेषन के माध्यम से देखा और कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रतिदिन उठाने पर निर्देश दिए इस कार्य को सभी अधिषासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गम्भीरता के साथ कराए साथ ही जिलाधिकारी ने फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण और कूड़ा साफ कराकर सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। सफाई कर्मियों को प्रॉपर ड्रेस दिए जाने के निर्देश दिए, शौचालय को प्रमुख चैराहे एवं मार्गों पर आवश्यक अनुसार निर्मित करने को कहा उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नगर पालिकाओं द्वारा जो भी सामान खरीदा जाए उचित रेट पर ही खरीदा जाए। जिलाधिकारी ने अधिषासी अधिकारी टूण्डला को निर्देषित किया कि सर्वे कराकर ही स्ट्रीट लाइट लगवाऐं जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब है, वहां तत्काल नई लाइटें लगवाऐं। उन्होने अधिषासी अधिकारियों से अमृत प्रोजेक्ट एवं जल जीवन नगरीय के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। उन्होने अपर जिलाधिकारी विषु राजा को निर्देषित करते हुए कहा कि नगर निगम के वह कार्य जो बडे प्रोजेक्ट है उनके रेट कंसर्न विभाग चैक करा ले। अधिषासी अधिकारी टूण्डला से जिलाधिकारी ने नगर पालिका के वाटर कूलरों के बारे में जानकारी ली और इस बात पर नाराजगी प्रकट की डीपीआर की क्वालिटी अत्यंत खराब है। उन्होने अधिषासी अधिकारी को निर्देंषित किया कि इस बात का भली-भांति जांच लें कि कितने वाटर कूलर बंद है एवं कितने चालू है। ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन के कार्य में उन्होने ई ओ षिकोहाबाद से जानकारी ली। साथ ही उन्होने अधिषासी अधिकारियों को निर्देषित किया कि जो सड़के व इण्टलाॅकिंग खराब है उन्हे मरम्मत कराऐ। जिलाधिकारी ने अंत में उप जिलाधिकारी व अधिषासी अधिकारी और ए ई को निर्देष दिए कि जहां जमीन खाली है वहां पार्क बनवाऐं, दुकाने बनवाऐं जिससे राजस्व भी अर्जित हो सके। बैठक के दौरान सभी अधिषासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व एलबीसी बाबू सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh