थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 64 अभियोगों से सम्बन्धित 5700 लीटर स्प्रिट, 900 लीटर अंग्रेजी शराब, 306 लीटर देशी शराब व 660 लीटर कच्ची शराब कीमत करीब 15,50,000 रूपये का नियमानुसार किया गया विनिष्टीकरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा मुकदमाती मालो के निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के 64 अभियोगों के मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद फिरोजाबाद द्वारा निस्तारण के उपरान्त माल विनिष्टीकरण की अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त आज दिनांक 31.07.2024 को उपजिलाधिकारी सिरसागंज व क्षेत्राधिकारी, सिरसागंज ,थानाध्यक्ष सिरसागंज की उपस्थित में आबकारी अधिनियम के 64 अभियोगों से सम्बन्धित माल 5700 लीटर स्प्रिट, 900 लीटर अंग्रेजी शराब, 306 लीटर देशी शराब व 660 लीटर कच्ची शराब कीमत करीब 15,50,000 रूपये को नियमानुसार नष्ट कराया गया ।
1-विनिष्टीकरण से सम्बन्धित माल का विवरण-
 5700 लीटर स्प्रिट
 900 लीटर अंग्रजी शराब
 306 लीटर देशी शराब
 660 लीटर कच्ची शराब

2- शराब विनिष्टीकरण करने वाली टीम—-
(1) श्री अरूण कुमार चौरसिया – क्षेत्राधिकारी, सिरसांगज
(2) श्री सतेन्द्र सिंह – उपजिलाधिकारी, सिरसागंज
(3) एसओ वैभव कुमार सिंह – थानाध्यक्ष सिरसागंज
(4) श्री नन्दलाल चौरसिया -आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सिरसागंज
(5) उ0नि0 अजय अवाना- चौ0प्र0 कठफोरी सिरसागंज
(6) हैड मोहर्रिर राकेश कुमार थाना सिरसागंज
(7) हे0का0 1051 पवन कुमार थाना सिरसागंज
(8) कानि0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh