थाना अराँव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 160/24 धारा 85/80 बीएनएस-2023 व 3/4 दहेज प्रति0 अधि0 से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.07.24 को ग्राम भारौल तिराहा थाना क्षेत्र अरांव में 03 नफर अभियुक्तगण 01. शिवप्रताप उर्फ राहुल पुत्र सोमनाथ उम्र 28 वर्ष 02. सोमनाथ पुत्र स्व0 नाथूराम उम्र 61 वर्ष व एक नफऱ अभियुक्ता श्रीमती नारायन देवी पत्नी सोमनाथ उम्र 58 वर्ष निवासीगण ग्राम नगला लेखराज थाना अरावं जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0स0 160/24 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01-शिवप्रताप उर्फ राहुल पुत्र सोमनाथ नि0 ग्राम सैफपुर थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
02-सोमनाथ पुत्र स्व0 नाथूराम नि0 ग्राम सैफपुर थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
03-अभियुक्ता श्रीमती नारायन देवी पत्नी सोमनाथ नि0 ग्राम सैफपुर थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री संजुल पाण्डेय थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 81 आलोक कुमार थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
3. का0 1284 शम्भूदयाल थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
4. म0का0 1136 पिंकी रानी थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh