जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज सिरसागंज स्थित रामदत्त सामुदायिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में काफी अनियमिताएं देखने को मिली, मरीजों का सीटिंग अरेंजमेंट ठीक नहीं मिला, दवा काउंटर पर बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, स्टॉक रजिस्टर का कंप्यूटर पर कोई ऑनलाइन डाटा फीड नहीं था, टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जाती, ।
जिलाधिकारी ने इस पर अत्यंत नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदी उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 1,162