नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर गाँव में एक नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। मृतिका की 15 दिन पूर्व 14 जुलाई को अतुल से शादी हुई थी। मृतिका अनामिका का मायका जनपद मैनपुरी के कुरावली में है। अनामिका के परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहेज की खातिर अनामिका की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
About Author
Post Views: 1,313