जिला उद्योग बन्धु की बैठक मंे जनपद के उद्यमीयों की समस्याआंेे को किया गया निस्तारित।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जनपद के उद्यमियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना और उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि प्राथमिकता पर उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराए। बैठक के दौरान जनपद के सभी उद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से जनपद में औद्योेगिक विकास को बढाने व जनपदवासियांे को और अधिक रोजगार सृजन करने पर विचार विमर्श करते हुए उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए उनको जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या को जाना।
बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा की अनेकों समस्याओं आवासीय काॅलोनी में जल भराव, नालियां टूटी होना, पेयजल, इण्टरलाॅकिंग न होने से नए रोडों का कटाव लम्बे समय से चलीं आ रही दो टयूबेलों की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने गत बैठक में यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसकी प्रगति में बैठक मंे उपस्थित यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देषित किया कार्याें का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में द एसोसिएशन आफ इण्डस्ट्रीज आनर्स के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर उद्यमियों की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़को की मरम्मत का कार्य कराया जाए और स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से जलवाई जाए एवं 9 से 7 बजे तक फैक्ट्रियों में कार्य होता है इस हेतु बीच-बीच में बिजली की कटौती अत्याधिक की जाती है एवं फीडर पर ओवर लोडिंग हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखी जाए और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए बताई हुई समस्याओं को त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करना सुनिष्चित करें। उद्यमियों ने नबाब चैराहे के सौन्दर्यी करण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देष दिए कि सौन्दर्यीकरण का कार्य कराना सुनिष्चित करें। बैठक के दौरान नगर आयुक्त घनष्याम मीणा, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित उद्योगिक संगठनांे के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।