जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों का अवलोकन किया, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी वार नमूना संग्रह की संख्या अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मासिक लक्ष्य दिये जाने के निर्देश निर्गत किये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एफ.एस.एस.ए.आई भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवम जनपद के विद्यालयों को अधिक से अधिक ईट राइट स्कूल का दर्जा दिलाये जाने के निर्देश निर्गत किये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की खाद्य पदार्थों में मिलावट के दृष्टिगत ऐसे मिलावट करने वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित करना तथा अपमिश्रण के उद्गम श्रोत निर्माता व आपूर्तिकर्ता व थोक विक्रेताओं पर कार्यवाही के निर्देश निर्गत किये । जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित मोबाइल फूड वैन के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक करने मिलावट की जॉच के घरेलू तरीके आम जनमानस तक पहुँचाने व प्रचार प्रसार करने के निर्देश निर्गत किये ।

बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-2, चन्दन पाण्डेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, रमेश चन्द्र, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, अनिल यादव, अरविन्द कुमार, उमेश कुमार, राहुल शर्मा, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh