थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 152/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग व तलाश वांछित / वारंटी अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1.राजेश उर्फ राजू 2.श्रीराम 3.नीतेश को गबन किये हुये 418.50 कुन्टल मक्का (760 बोरे मक्का) जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये मय ट्रक नं0- RJ 52 GA 2084 व एक ट्रैक्टर रंग लाल बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त राजेश उर्फ राजू पूर्व में भी इस प्रकार घटना कर चुका है जिसके सम्बंध थाना गाँधीनगर जिला अजमेर (राजस्थान) में मु0अ0सं0-236/23 पंजीकृत है । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1.राजेश उर्फ राजू पुत्र शिवकेश निवासी ग्राम गढरौली थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.श्रीराम पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम नयापुरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा ।
3.नीतेश पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम धर्मनगर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त राजेश उर्फ राजू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-152/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0-236/23 धारा 407/420 भादवि0 थाना गाँधीनगर जिला अजमेर (राजस्थान) ।

अभियुक्त श्रीराम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-152/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं-0-349/24 धारा 308/323/452/504/506 भादवि0 थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ।
3.मु0अ0सं0-120बी/304/308/427 भादवि0 थाना फ्रेंडस कॉलोनी जनपद आगरा ।

अभियुक्त नीतेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-152/24 धारा 316(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री शेर सिंह थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री जतिनपाल सिंह थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0(प्र0शि0) रितिक शर्मा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 158 दीपक कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1018 उमेश कुन्तल थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 370 अक्षय कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh