थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट में वाँछित 01 अभियुक्त विकास को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्तगण के दौरान दिनाँक 25.07.2024 को मु0अ0सं0 141/2024 धारा 137(2)/87/351(3)/70(2) बी0एन0एस व धारा 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त विकास पुत्र जागन सिंह को मुखबिर की सूचना पर कुबेरपुर आगरा से टूण्डला की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित इण्डियन पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त विकास उपरोक्त को मा0 न्यायालय फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. विकास पुत्र जागन सिंह निवासी नगला गोला थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 141/2024 धारा 137(2)/87/351(3)/70(2) बी0एन0एस व धारा 3/4 पोक्सो एक्ट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 834 नरेन्द्र कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 341 अंकित कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 468 कपिल कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।