फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सेगई के पास टेम्पो से बचने के प्रयास में बाइक फिसली, हादसे में बाइक सवार सक्स की अस्पताल लाते बक्त हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -सोमबार की दोपहर करीव 3 बजे तेज रफ़्तार ने एक सक्स की जान ले ली, पूरा मामला है गांव सेगई के पास का, टेम्पो से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर फिसल गयी,जिससे लक्ष्मी कान्त नामक सक्स गंभीर रूप से घायल हुआ, स्थानीय लोगों की मदत से जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,172