योगी सरकार का कांवड यात्रा में फरमान का नही दिखा असर स्वागत सुरक्षा व्यवस्था स्वय सेवी संस्थाओ के हवाले
फिरोजाबाद जिले में कांवड यात्रा मार्ग बहुत बड़ा है। सोरों से गंगा जल लेकर बटेश्वर मध्य प्रदेश जाने वाले कांवड यात्रियों का शिकोहाबाद एटा चौराहा जो नेशनल हाईवे के नीचे निकलता है । यहां पर प्रति वर्ष सीओ एसडीएम सुबह पांच बजे से व्यवस्था में दिखाई पड़ते थे ।लोकसभा चुनाव बाद अधिकारी योगी सरकार के आदेश अब कम मानने लगे है । आज पहले सोमवार को सुरक्षा स्वागत व्यवस्था स्वय सेवी संस्था के हाथ रही वही पुलिस कर्मी बेरियर पर खड़े होने के बजाय कुर्सी पर बैठ आराम फरमाते देखे गए क्या अधिकारियो को योगी सरकार का भय समाप्त हो गया है ।
About Author
Post Views: 1,183