थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त उदघोषणा धारा 83 द0प्र0सं0 में एन0आऱ0सी0 के अभियोग में वर्ष 2019 से फरार चल रहे अभियुक्त रफीक की चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एस0सी/ एस0टी0 एक्ट (दस्यु प्रभावी क्षेत्र) फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में मु0अ0सं0-568/2019 धारा 147,148,149,188,332,353,336,427,436 ,307,395, 352, 504,506 भा0द0सं0 तथा धारा 7 सी0एल0एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद में वर्ष 2019 से फरार चल रहे अभियुक्त रफीक पुत्र तौफीक खाँ निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण के विरुद्ध जारी उदघोषणा धारा 83 दं0प्र0सं0 की नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के मकान से प्राप्त समस्त चल सम्पत्ति को कुर्क कर थाना दक्षिण पर दाखिल किया गया है ।

फरार अभियुक्त का नाम पता—
1.रफीक पुत्र तौफीक खाँ निवासी मौ0 कटरा पठानान थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-568/2019 धारा 147,148,149,188,332,353,336,427,436 ,307,395, 352, 504,506 भा0द0सं0 तथा धारा 7 सी0एल0एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण-
1-कूलर, पंखा, बर्तन, बक्से, अटैची, बेड, लोहे के गेट, दरवाजे, कपड़े व अन्य घरेलू सामान ।

सम्पत्ति कुर्क करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0श्री प्रवीन कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0श्री ओमकार सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 प्रशि0 कपिल कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0प्रशि0 सुधीर कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0प्रशि0 अरुण कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0प्रशि0 काजल थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
8. है0का0 विजय सिंह, 9-म0का0 राखी, 10-का0 709 दीपक कुमार, 11-का0 1188 मोहित कुमार
12-का0 139 कुलदीप कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh