फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर इलाके के सेंट्रल चौराहे पर जामा मस्जिद के इमाम के साथ कार सवार युवक ने की मारपीट। मौलाना साहब की बाइक कार से टच होने पर हुई मारपीट। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई तो भीड़ ने कार चालक के साथ भी की मारपीट। एसपी सिटी का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था और मौलाना के साथ अभद्रता व मारपीट की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जितने भी मौलाना लोग व धर्मगुरुओं से हमने बातचीत की जिसने भी अभद्रता व मारपीट की है से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर रही है। मौके एकत्रित भीड़ ने अल्लाह हु अकबर के लगाए नारे।
About Author
Post Views: 1,238