थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त बब्बू उर्फ मौ0 फजल को 01 चोरी की टिर्री सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.07.2024 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश व दबिश वांछित अपराधी के दौरान अभियुक्त बब्बू उर्फ मौ0 फजल पुत्र अब्दुल सईद को 01 चोरी की टिर्री(ई-रिक्शा) नम्बर UP83CT6998 सम्बन्धित मु0अ0सं0 468/2024 धारा 303(2)/317(2)बी0एन0एस को नानक वाली गली नई बस्ती से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. बब्बू उर्फ मौ0 फजल पुत्र अब्दुल सईद निवासी मौ0 हुसैनीगंज थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0-42/2021 धारा 302 भा0द0वि0 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0-468/24 धारा 303(2)/317(2) BNS दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. टिर्री (ई-रिक्शा) नम्बर UP83-CT-6998

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सिंहराज सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0प्रशि0 कपिल कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1550 विशेष राठी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1188 मोहित कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh