सड़क पर मक्का किसानों का कब्जे आए दिन हादसे के शिकार होते राहगीर मक्का मालिक की खुली गुंडागर्दी मैक्स लोडर चालक को पीटा
फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सुजावलपुर के पास मक्खनपुर नसीरपुर मार्ग पर सड़क पर मक्का किसानों का कब्जा कर सड़क पर मक्का सुखाने को डाल रखी है।जिससे आए दिन दुर्घटना होती है । आज मैक्स लोडर चालक कृष्णकांत लोडर लेकर जा रहा था गांव सुजावलपुर के पास कुछ लोगो ने पकड़ कर मारपीट कर सर फोड़ दिया और आरोप लगाया मक्का पर लोडर चढ़ा दिया पीड़ित ने डायल ११२पुलिस बुलाई पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है
About Author
Post Views: 1,174