फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के गांव सेउडा में एक महिला की लाश को पुलिस ने फांसी के फंदे से बरामद किया है,मृतका के मायके वाले हत्या बता रहे है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -मामला है गांव सेउडा का, जहाँ मंगलवार की को महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिलने सनसनी फेल गयी है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मृतका के मायके वाले ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है, वही ससुरालीजन आत्म हत्या बता रहे है,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 1,195