फिरोजाबाद में महात्मा ज्योतिवाराव फूले सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह द्वारा कोटला रोड मैरिज होम में भड़रिया नवमी के अवसर पर 51 जोड़े परिणम सूत्र के बंधन में बंधे,इस मोके शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे
आज सोमवार यानि भड़रिया नवमी है, इस मोके पर फ़िरोज़ाबाद शहर के कोटला रोड स्थित मैरिज होम मे ज्योतिराव फूले सेवा समिति के बैनर तले 51 जोड़े सामूहिक परिणय सूत्र में बंधे, इस मोके समाज सेवियों ने वर बधु को आशीर्वाद दिया, इस दौरान बताया है फिजूल खर्ची की रोक थाम के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है।
About Author
Post Views: 1,206