जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता वाले एजेण्डा बिन्दुओं पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के नामांकन इत्यादि के सम्बन्ध में जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा समुचित जानकारी न दिये जाने पर उनको नोटिस दिये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद के द्वारा ग्रामीण और अर्बन की खराब स्थिति और दिव्यांग बच्चों का डाटा तथा नंबर ऑफ एडमिशन कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि गतवर्ष में नामांकित दिव्यांग बच्चों का शतप्रतिशत अग्रिम कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करायें, कोई भी बच्चा ड्राप आउट न हो।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि 24 मई 2024 तक 7165 नवीन छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था, जो कि वर्तमान में 14380 हो गया है। इस प्रकार जनपद में कुल 125314 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सत्र में 200000 (02 लाख) छात्र-छात्राओं का नामांकन किये जाने हेतु लक्ष्य देते हुए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विशेष प्रयास करते हुए लक्ष्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने हाउसहोल्ड सर्वे एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत डायट व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी आदि अधिकारियों को बुलाये जाने एवं प्रशिक्षण सत्र के अन्त में शिक्षकों से फीडबैक प्राप्त कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निपुण लक्ष्य एप पर समस्त शिक्षकों द्वारा डाउनलोड व लॉगिन करने एवं शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आकलन किये जाने के निर्देश दिये गये तथा जिला समन्वयक प्रशिक्षण को निर्देशित किया गया कि जिन शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य एप लॉगिन नहीं किया जा रहा है अथवा आकलन नहीं कर रहें हैं, उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने व खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निदेश दिए कि जनपद व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से निरीक्षण का लक्ष्य पूर्ण किया जाये तथा 20-25 तारीख के मध्य उनके स्तर से पत्र जारी कर निरीक्षण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत असंतृप्त पैरामीटर से विद्यालयों को संतृप्त कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के एम सिंह, डी एस टी ओ एमपी सिंह सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh