आज दिनांक 15.07.2024 को विशेष बालश्रम उन्मूलन रोकथाम जागरूक अभियान एवं एक जुलाई से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता 2023 एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी AHT के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्र0नि0 उमेश कुमार शर्मा मय हमराह व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र, उत्तर, रामगढ़ के अंतर्गत चौराहा, कस्बा, ढाबो, होटलो, वर्कशॉप, फैक्ट्री, किराना स्टोर, दुकानों, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग आदि प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम व चेंकिग अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत AHT टीम द्वारा दुकानदारों/होटल ढाबा/ फैक्टरी आदि के मालिकों को हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।अभियान के दौरान कुल 01 बाल श्रमिक को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किए गए बाल श्रमिक को श्रम विभाग टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई। तथा जागरूकता कार्यक्रम में आम जनमानस को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कार्य न कराने व नशीले पदार्थों से होने वाली हानियाँ के बारे में जागरूक किया गया तथा आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1098, 1076, 181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

About Author

Join us Our Social Media