आज दिनांक 13-07-2024 को मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायाधीश मा0 गौतम चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर माननीय न्यायालय परिसर फिरोजाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट, समस्त प्रकार की शमनीय आपराधिक मामले, चैक बांउस से सम्बन्धित मामले धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, श्रमवाद, बिजली एवं जल के बिल से सम्बन्धित वाद, शमनीय दण्ड वाद, वैवाहिक / पारिवारिक वाद, भूमि आज्ञाप्ति वाद, सेवानिवृत्ति के परिलाभों सम्बन्धी मामले, राजस्व वाद एवं अन्य सिविल वाद से सम्बन्धित मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुनकर निस्तारण किया गया । लोक अदालत के अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश महोदय, जिलाधिकारी फिरोजाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
About Author
Post Views: 1,198