थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.07.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तगण 1.मंकुल महाजन 2. मुरारी लाल 3.दिलशाद 4. रिजवान को बीएमडब्लू गाडी के अन्दर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण क्रिकेट मैच पर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 410/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मंकुल महाजन पुत्र केवल कृष्ण महाजन निवासी म0नं0 371 शम्भूनगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. मुरारी लाल पुत्र नौरंगी लाल निवासी मौहल्ला खेडा कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3.दिलशाद पुत्र इरशाद निवासी नाई वाली मस्जिद के पास रुकनपुर कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. रिजवान पुत्र नौशेखान निवासी नाई वाली मस्जिद के पास रुकनपुर कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1. नगदी कुल 2700 रूपये
2. 02 अदद मोबाईल फोन स्मार्ट
3. दो अदद सट्टा पर्ची व एक पेन
4. घटना में प्रयुक्त एक अदद गाडी बीएमडब्लू प्लेट नम्बर UP16EB4444

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 410/24 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ एक्ट थाना शिकोहाबाद ।

अभियुक्त मुंकल का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 410/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अं0सं0 242/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 421/2027 धारा 307 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राजीव गौतम थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 त्रिमोहन सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 प्रशि0 नवीन कुमार थाना शिकोहाबाद ।
5. हैड का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
6. का01410 नीरज कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh