फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगदपुर इलाके हाई टेंशन बिजली करेंट लगने से किशोर की हुयी मौत, परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से घर ले गये हैं
वीओ -बिजली बिभाग की लापरवाही के चलते एक किशोर की जान चली गयी,मामला हैं गांव बरगद पुर इलाके का, दोपहर करीव 1 बजे खेलते बक्त 12 बर्षीय किशोर हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से बिजली करेंट लग गया, जिसको आनन फानन में किशोर को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया, वही परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से घर ले गए है
About Author
Post Views: 1,209