फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर आकाशीय बिजली के कड़कने से दीवार गिरी 16 भेड़ बकरियों की दबकर हुई मौत तीन बकरी घायल दीवार के सहारे बंधी थी 19 भेड़ बकरी।
फिरोजाबाद में रोज हो रही बारिश ने आज कहर बरपाने का काम किया और यह कहर टूटा है भेड़ बकरियों के ऊपर घटना थाना नारखी क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर की जहां दीवार के किनारे 19 बकरियां और भेड़ बंधी हुई थी तभी बारिश के दौरान तेज बिजली कड़की और बिजली कड़कने से दीवार गिर गई और उसके सहारे बंधी 19 भेड़ बकरी दब गई जिसमे 16 भेड़ और बकरी की मौत हो गई और तीन बकरियां घायल है।
About Author
Post Views: 1,210