थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा महिला संबंधी अपराध कारित करने के अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में चैंकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वाँछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.07.24 को अभियुक्त राम बहादुर पुत्र बनवारी लाल को मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर काशीराम कालौनी गढी छत्रपति थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त राम बहादुर उपरोक्त के विरूद्ध थाना नारखी पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 333/65(1)/351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 व ¾ पोक्सो एक्ट पंजीकृत है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. राम बहादुर पुत्र बनवारी लाल निवासी ब्लांक नं0 B 39 मकान नं0 1325 गढी छत्रपति कांशीराम कालोनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान –
कांशीराम कालौनी गढी छत्रपति थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक श्री दिनेश कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 397 राम कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का. 1164 गुन्जन राजपूत थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद