नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मायका पक्ष ने अतिरिक्त दहेज के चलते पति व ससुरालियों पर मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप,घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई,मामला है फ़िरोज़ाबाद जिले के छारबाग इलाके का, शनिवार की देरशाम पुलिस ने 23 वर्षीय सुषमा नामक नवबिवाहिता की लाश को कमरे के अंदर से बरामद किया है,मायका पक्ष की मानें तो सुषमा की शादी करन नामक युवक से करीव ढाई माह पूर्व में हुयी थी, शादी में करीव 12 लाख रुपया खर्च भी किया था, उसके बाबजूद अतिरिक्त दहेज़ की मांग कर रहे थे, मांग न पूरी होने पर सिर में प्रहार कर मौत के घाट उतार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया,
About Author
Post Views: 1,196