एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर शाहिद को अलग-अलग स्थानो से चोरी किये गये 32 मोबाइल बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रामगढ पुलिस को दिनांक 06.07.2024 को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को चोरी के 32 मोबाइलो बरामदगी सहित गिरफ्तार कर लिया गया । विगत कुछ दिनो मे थाना रामगढ क्षेत्र मे हुई चोरियो के सफल अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.07.2024 को 01 नफर अभियुक्त शाहिद पुत्र वहीद खाँ निवासी रामगढ रोड गुड्डू की मार्केट थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को काली माता का मन्दिर के सामने साठ फुटा रोड थाना क्षेत्र रामगढ, से चोरी के 32 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे चोरी के मोबाइल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 440/2024 धारा 35/106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व 317(2)/317(5) भारतीय न्याय सहिंता 2023 पंजीकृत किया गया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0- 440/2024 धारा 35/106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व 317(2)/317(5) भारतीय न्याय सहिंता 2023 ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 06.07.2024 समय 23.15 काली माता का मन्दिर के सामने साठ फुटा रोड थाना क्षेत्र रामगढ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. शाहिद पुत्र वहीद खाँ निवासी रामगढ रोड गुड्डू की मार्केट थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
वांछित अभियुक्तः—
1. सद्दाम पुत्र नामालूम निवासी नामालूम ।
2. जमाल पुत्र नामालूम निवासी नामालूम ।
3. अनीस पुत्र नामालूम निवासी नामालूम ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने सद्दाम , जमाल , तथा अनीस से खरीदे है जिनका मुझको पूरा नाम व पता नही मालूम है लेकिन मैं इन तीन लडको को इनके नाम से जानता हूँ यह मोबाईल मेरी जानकारी में चोरी के है जिनको मैने सस्ते दामो पर खरीद लिया था तथा इन मोबाईल को मैं अन्जान राहगीर लोगो को बेच देता हूँ जिससे कि मैं पुलिस की पकड में न आ सकूँ, है जिनसे प्राप्त रुपयो को हम अपने शौक मौज मे खर्च कर देता हूँ मुझ पर इन मोबाईल का कोई बिल नही । साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये।
कुल बरामदगीः-
(1) मोबाईल सैमसंग आईएमईआईन0- प्रथम 353140544814170 द्वितीय 354223864814170
(2) मोबाईल सैमसंग आईएमईआईन0- प्रथम 352120260770760 द्वितीय 352576290770760
(3) मोबाईल नारजो आईएमईआईन0- प्रथम 867466067818935 द्वितीय 867466067818920
(4) मोबाईल नारजो आईएमईआईन0- प्रथम 861343061217310 द्वितीय 861343061217300
(5) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 860600078925510 द्वितीय 860600078925500
(6) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 861830060329610 द्वितीय 861830060329600
(7) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 866132063856990 द्वितीय 866132063856980
(8) मोबाईल वन प्लस आईएमईआईन0- प्रथम 869590067931970 द्वितीय 869590067931960
(9) मोबाईल नारजो आईएमईआईन0- प्रथम 863447065744450 द्वितीय 863447065744440
(10) मोबाईल रेडमी आईएमईआईन0- प्रथम 865226065721980 द्वितीय 865226065721990
(11) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 866132061341390 द्वितीय 866132061341380 (12) मोबाईल वन प्लस आईएमईआईन0- प्रथम 863382069820810 द्वितीय 863382069820810 (13) मोबाईल रेडमी आईएमईआईन0- प्रथम 867217053931880
(14) मोबाईल नारजो आईएमईआईन0- प्रथम 866151064171080
(15) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 862965061228550
(16) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 862822053665990
(17) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 862054078726630
(18) मोबाईल रेडमी आईएमईआईन0- प्रथम 868511063121100
(19) मोबाईल मोटरोला आईएमईआईन0- प्रथम 350103440886130
(20) मोबाईल रियल मी आईएमईआईन0- प्रथम 864816067254590
(21) मोबाईल रियल मी आईएमईआईन0- प्रथम 864816068985850
(22) मोबाईल रियल मी आईएमईआईन0- प्रथम 860496055329990
(23) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 863718062161110
(24) मोबाईल वन प्लस आईएमईआईन0- प्रथम 860859066692990
(25) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 865230066085770
(26) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 865750062181170
(27) मोबाईल वीवो आईएमईआईन0- प्रथम 869141054220710
(28) मोबाईल ओप्पो आईएमईआईन0- प्रथम 861451052012590 द्वितीय 861451052012590 (29) मोबाईल वन प्लस आईएमईआईन0- प्रथम 863809074799370 द्वितीय 863809074799360
(30) 03 मोबाईल वीवो कम्पनी स्क्रीन टूटा हुआ , रियल मी कम्पनी , सैमसंग कम्पनी
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री रामप्रवेश I/C प्रभारी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2. प्रशिक्षु उ0नि0 अंकित कुमारथाना रामगढ़ फिरोजाबाद3. प्रशिक्षु उ0नि0 विकास कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
4. है0का0 413 गुड्डू गौतम ,थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
5. का0 329 गौरव कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद