फिरोजाबाद के नगला विष्नु बार्ड न 45 में दुरगंध युक्त गंदगी से परेशान स्थानीय लोगों ने नगर निगम खिलाफ रोष व्यक्त किया,
नगर निगम बार्ड न 45 नगला विष्नु में स्थानीय लोग दुरगंध युक्त गंदगी व टूटी नालियों से परेशान है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ रोष व्यक्त किया है, इस दौरान नगर निगम पर कार्य न कराने का आरोप लगाया है।स्थानीय निवासी किताब श्री का कहना पाइप लाइन व नालियां टूटी पड़ी है पीने के लिए गन्दा पानी आता है कोई सुनने वाला नही है जब वोट पड़ते है तब सब आते है वहीं केशी तिवारी का कहना है गन्दा पानी आ रहा पीने योग्य नही है
About Author
Post Views: 1,175