बरसात ने स्मार्ट सिटी नगर निगम की खोली पोल SP सिटी और नगर निगम और जिला अस्पताल में पानी ही पानी
तेज बारिस से फ़िरोज़ाबाद शहर में जगह जगह जलभराव हो गया है नगर निगम से लेकर एसपी सिटी जिला अस्पताल घर दुकान सभी जगह पानी पानी हो गया है,जिधऱ देखो उधर पानी ही पानी है, मानो शहर में बाढ़ आ गयीं हो, तस्वीर यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर के स्मार्ट सिटी की आज बरसात से शहर को पानी पानी कर दिया,बारिस से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है, सड़क पर पानी भर गया है,शहर बासी नगर निगम को कोष रहे है, अगर समय रहते नालो कि सफाई कराई होती तो शहर ये हाल नहीं होता,
About Author
Post Views: 1,169