वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में साइबर पुलिस टीम की बड़ी सफलता, वादी से स्क्रैप के नाम पर की गयी ऑनलाइन ठगी में वादी के 10 लाख रूपये कराए सकुशल वापस……….

साथ ही एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में विभिन्न वादियों के 66,351 रूपये भी उनके खातों में सकुशल वापस कराए गए हैं ।

वादी श्री अक्षय निवासी शिकोहाबाद द्वारा थाना साइबर पर तहरीर दी गयी कि मुझे सी क्लास मैटेरियल (स्क्रैप) दिलाने के नाम पर उससे ठगी कर ली गयी है जिसका भुगतान उसके द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया गया था । वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 26-06-2024 को थाना साइबर पर मु0अ0सं0 28/2024 धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में साइबर प्रभारी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । साइबर पुलिस टीम द्वारा समयबद्ध प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंकों को पत्राचार किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 04-07-2024 को साइबर पुलिस टीम द्वारा वादी के 10 लाख रूपये सकुशल वापस कराए गए । वादी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं साइबर पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया ।
इसी क्रम में एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में विभिन्न वादियों के कुल 66,351 रूपये उनके खाते में सकुशल वापस कराए गए हैं ।

साइबर पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक मिश्रा थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
2-मु0आ0 राजेन्द्र सिंह थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
3-आरक्षी अंकित वर्मा थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
4-आरक्षी हेमेन्द्र प्रताप सिंह थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
5-आरक्षी मोहन ठाकुर थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
6-आरक्षी अंशुल बालियान थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।
7-आरक्षी अक्षय ढेडा थाना साइबर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh