भोले बाबा नाम के कथा वाचक के सत्संग में हुई मौत में से एक महिला फिरोजाबाद की फिरोजाबाद महिला के घर पहुंचा उसका शव।
हाथरस जिले में भोले बाबा नाम की कथा वाचक के सत्संग में भगदड़ के दौरान 121 अनुयायियों की मौत हो गई और कई अनुयाई इसमें घायल हैं आपको बता दें कि भोले बाबा कथा वाचक के जो अनुयाई हैं वह कई जिलों से जहां सत्संग होता है वहां सुनने के लिए जाते हैं और h इस सत्संग के कार्यक्रम में फिरोजाबाद के सिरसागंज की एक वृद्ध महिला रामादेवी भी सत्संग सुनने गई थी उनकी भी भगदड़ के दौरान दम घुटने से मौत हो गई आज उनका शव उनके घर पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा है।
About Author
Post Views: 1,320