फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र गांव त्रिलोकपुर डेरा में दों पक्षों में जमकर लाठी चले, दों महिलाये समेत 3 लोग जख़्मी हुये है, घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है
वीओ -मंगलवार की दोपहर करीव 1 बजे गांव त्रिलोकपुर डेरा में जमीन को लेकर नगीना बेगम ऒर रिहाना नामक महिलाओ के दों पक्षों में ख़ूनी संघर्ष हुआ है,सघर्ष में एक पक्ष की नगीना बेगम, शाराबानो समेत तीन लोग घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज ऒर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,219