फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रहना इलाके में मायके से पत्नी न आने पर युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -मामला है रहना इलाके का, सोमबार की सुवह करीव 9 बजे इलाके में उस बक्त सनसनी फेल गयी, ज़ब एंथोनी नामक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया, परिजनों की मानें तो मायके से पत्नी न आने को लेकर फांसी लगाकर जान दीं है, घटना से पहले एंथोनी ने फोन पर बात भी की थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,227