आज 01 जुलाई 2024 को विषेष “संचारी रोग नियन्त्रण, अभियान” एवं दस्तक अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से दिनांक 31 जुलाई 2024 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक के सफल संचालन हेतु अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रैट सभागार में हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम, प्राचार्य स्वषासी मेडीकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, संयुक्त चित्सिालय षिकोहाबाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक षिक्षा अधिकारी, मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी, एवं समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी व मलेरिया निरीक्षक तथा नगरीय निकाय के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त अधिषासी अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिकारियों को निर्देषित कि संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान को सफल संचालन हेतु समस्त अधिकारी फील्ड में जाकर अपने अधीन अधिकार व कर्मचारियों को संचारी रोग से निपटने के लिये घर-घर जाकर आषा व आंगनवाडी से सोर्स रिडेक्षन कर घरों के अन्दर कूलर, फ्रिज, टंकी, बाल्टी नांद पोट, गमलों, अनउयोगी टायर कप, नारियल के खोल आदि कन्टेनरों को खाली कर साफ कराना है जिससे मच्छरों के लार्वा न पनपें जो कि डेंगू रोगियों कों रोकेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त अधिषासी अधिकारियों को निर्देषित किया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णतः सोर्स रिडेक्षन का कार्य अत्यन्त आवष्यक है जिससे लार्वा का अन्त होगा तो डेगू नही फैलेगा इस लिये समस्त अन्र्तविभागीय अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिष्चित करें कि हम अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करेगें तथा लार्वा को पनपने नही देंगें। तथा संक्रामक रोगों को जिले में फैलने नही देगें सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर टीम भवना से कार्य करेगें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh