आज दिनांक 01-07-2024 से सम्पूर्ण भारत में भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू हो गयी है जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत बैनीवाल गार्डन में सम्भ्रांत व्यक्तियों / व्यापारियों / गणमान्यजन / पत्रकार बन्धुओं / प्रधान / पूर्व प्रधान/ वार्ड मैम्बर को भारतीय न्याय संहिता 2023 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया । इस दौरान मा0 टूण्डला विधायक जी, अपर पलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे । श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा महोदय द्वारा नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नए कानून लागू होंने से दोषियों / अपराधियों को निर्धारित समय पर सजा मिलेगी साथ ही नए कानूनों से पारदर्शिता आएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh