कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राम मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर लगाये घोटाले के आरोप।
उपचुनाव में और 2027 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज फिरोजाबाद की शिकोहाबाद में समाजवादी पार्टी के सिरसागंज के विधायक सर्वेश यादव के घर निजी कार्य से गए थे वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर घोटाले और उपचुनाव को लेकर बात की।
और कहा देखिए यह बात आपको याद होगा यह लोकसभा के चुनाव को लेकर की गई थी और उसी के लिए यह मेनिफेस्टो जारी किया गया था यह केंद्र सरकार के लिए कहा गया था ना कि स्टेट के लिए भारतीय जनता पार्टी को घुमाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी ने दो करोड़ लोगों को क्या नौकरी दी और 15 लाख देने की बात कर रही थी वह क्या दिए और काला धन की कह रही थी वह भी नहीं आया लिस्ट थी जेटली जी के पास काला धन स्विच बैंक से आने की जेटली जी चले गए वह भी चली गई,कांग्रेस जो कहती है वह करती है हमने तेलंगाना में जो कहा था वह करके दिखाया जो हम वादा करते हैं उसको पूरा करते हैं झूठ नहीं बोलते हैं इनकी तरह भ्रष्टाचार भी करते गुजरात में भ्रष्टाचार हो रहा है सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक और रामचंद्र जी के मंदिर में भी घोटाला कर दिया राम मंदिर बना उसमें भी गुजरात की कंपनी ने बनाया बनारस में बाबा विश्वनाथ में भी गुजरात की कंपनी ने बनाया और इसमें चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है यह सिर्फ पैसा कमाने आए और कॉर्पोरेट के आदमी है।