वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा 10 वारन्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भिन्न-भिन्न अभियोगों में फरार चल रहे 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनका विवरण निम्नवत है—
1. सतीश पुत्र राजबहादुर निवासी गली नं0-04, पुराना रसूलपुर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद वाद संख्या- 2939/2020 धारा 13 जी एक्ट माननीय न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय फिरोजाबाद ।
2. सनी उर्फ कान्हा निवासी एलानी नगर टंकी के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 1036/19 धारा 147,323,504,506 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
3. चिरंजीव कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी नया रसूलपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 3396/10 धारा 323,324,506 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
4. जयराम पुत्र नाथूराम निवासी छोटा लालपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 3774/14 धारा 452,323,504,506 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
5. सुनीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी एलानी नगर टंकी के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 1036/19 धारा 147,323,504,506 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
6. चन्दनिया पुत्री मकटूना निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 1122/15 धारा 323,504 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
7. जूली पुत्री मकटूना निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 1122/15 धारा 323,504 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
8. पिंकी पुत्री मकटूना निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 1122/15 धारा 323,504 भादवि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक फिरोजाबाद ।
9. जुबैर पुत्र जमालुद्दीन निवासी बाबू जी की बगिया गालिब नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद वाद संख्या- 3673/18 धारा 135 विद्युत अधिनियम माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश विद्युत फिरोजाबाद ।
10. धर्मवीर सिंह पुत्र शांति लाल शंखवार निवासी ऐलानी नगर, आसफाबाद, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद वाद संख्या- 3040/16 धारा 13 जुआ अधिनियम माननीय न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. म0उ0नि0 शालू थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0आ0 1023 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0आ0 601 उपेन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 356 अभिषेक उज्जवल थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. का0 1576 पवन थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. का0 306 रोकी तौमर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. म0का0 259 वन्दना थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. म0का0 163 सुषमा थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh