फिरोजाबाद में बिजली गुल होने पर अवर अभियंता निलंबित

फिरोजाबाद में बारिश के बाद 14 घंटे बिजली सप्लाई ठप रहने पर लेवर कॉलोनी के अवर अभियंता जितेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहने और फिर जनता के फोन न उठाने के मामले में अभी और कई बिजली अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। बुधवार रात को शहर में झमाझम बारिश हुई थी। रात 1 बजे से बिजली सप्लाई आधे शहर की बंद रही थी लेबर कॉलोनी में 14 घंटे बाद सप्लाई सुचारू हो सकी थी। इसी तरह अन्य फीडर भी 12 से 14 घंटे तक बंद रहे थे। शहर में बिजली संकट होने से लोग बुरी तरह परेशान हो गए थे। अधीक्षण अभियंता शहरी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने जनता के फोन उठाना बंद कर दिया था।

जनता की इस परेशानी को विधायक मनीष असीजा ने एमडी अमित किशोर को अवगत कराया था। इसके बाद लेबर कॉलोनी के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार