थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को चोरी की बाइक सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में देखरेख शान्ति व्यवास्था, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/06/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर विजयपुरा पुल के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1.करन सिंह पुत्र यादराम निवासी बरगदपुर 2. सरमन सिंह पुत्र हाकिम सिंह को एक चोरी की हुई मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नं0 MBLHAW098KHL63359 तथा E-CHALAN APP पर दर्शाया गया रजिस्ट्रेशन नं0 UP 83 AY 8336 सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 131/2024 धारा 41/102 दंप्रस व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण करन सिंह व सरमन सिंह उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता –
1. करन सिंह पुत्र यादराम निवासी बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. सरमन सिंह पुत्र हाकिम सिंह नि0 ठार मानसिंह थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद ।

अभियुक्त करन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 131/2024 धारा 41/102 दंप्रस व 411/414 भादवि थाना मटसैना फिरोजाबाद ।

अभियुक्त सरमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 131/2024 धारा 41/102 दंप्रस व 411/414 भादवि थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 742/2017 धारा 13 जी एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 09/2022 धारा 13 जी एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्तगण से बरामदगी –
1. एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नं0 MBLHAW098KHL63359 तथा E-CHALAN APP पर दर्शाया गया रजिस्ट्रेशन नं0 UP 83 AY 8336 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमशंकर पाण्डेय थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रणधीर सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0447 नरेन्द्र कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0382 रामकेश थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार