फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गुलाव रिसोर्ट के पास बाइक और थ्री व्हीलर टेम्पो में हुई भिड़ंत,हादसे में चार लोग घायल हुये है,जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
वीओ – घटना के टूंडला क्षेत्र गुलाव बाटिका के पास सर्विस रोड की, गुरूवार की दोपहर करीव ढाई बजे थ्री व्हीलर टेम्पो और बाइक में आमने सामने से भिड़ंत हुई है, हादसे में बाइक तीन लोग और टेम्पो सवार एक सक्स समेत 4 लोग घायल हुये है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंश की मदत से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है,
About Author
Post Views: 1,211