आज दिनांक 26-06-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, क्षेत्राधिकारीगण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण संग अपराध गोष्ठी आयोजित कर दिये गये निम्नलिखित दिशा-निर्देश ।

1- समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि समस्त बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में एक्टिव रखें इसके लिए टॉप 10 अपराधियों पर समुचित कार्यवाही, ऑपरेशन पहचान एप पर अपराधियों का सतत सत्यापन एवं प्रतिदिन समस्त आरक्षी अपनी-अपनी बीट के ग्रामों में सी प्लान एप के माध्यम से सम्भ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर आवश्यक सूचना एकत्र करेंगे।

2-जमीन सम्बन्धी विवादों के सम्बन्ध में प्राप्त होंने वाले प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संयुक्त टीम बनाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे एवं भूमि विवाद सम्बन्धी रजिस्टर में थाना क्षेत्र के भूमि विवाद को अवश्य अंकित करेंगे ।

3-समस्त थाना प्रभारी आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएँगें साथ ही वादी से फीडबैक लें कि वह संतुष्ट है या नहीं । अगर नहीं है तो सम्बन्धित जाँच अधिकारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । मुख्य उद्देश्य जनसुनवाई को प्रभावी बनाना है जिससे फरियादी को इधर-उधर चक्कर न लगाने पड़ें ।

4- शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ में शामिल जनसुनवाई हेतु प्रतिदिन प्रत्येक दशा में समस्त थाना प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण समय सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे में अपने-अपने कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे व आईजीआरएस व सीएम हैल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर तत्काल ही मौके पर पुलिस भेजकर उनकी समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएँगे । डिजिटल एप के माध्यम से समस्त थाना प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण जुडेगें जिसका पर्यवेक्षण स्वंय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जाएगा ।

5- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में चोरों, लुटरों, मादक पदार्थ तस्करों, अवैध असलहों, वाँछित / वारंटी/इनामियांँ/ जिलाबदर आदि अभियुक्तों के विरूद्ध कडे अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत समस्त थाना प्रभारी कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाएँगे ।

6-जनपद में अवैध खनन पर पूर्णतः प्रतिबन्धित है अगर कोई करता या कराता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाएँ ।

7- थानों पर लम्बे समय से खड़े माल मुकदमाती वाहनों का ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत निस्तारण कराएँ एवं अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही अधिक से अधिक अमल में लाएँ ।

8- थाना दिवस को प्रभावी बनाना है, इसके लिए समुचित प्रचार प्रसार करते हुए पूर्व से चिह्नित विवादों के थाना समाधान दिवस के दिन मौके पर पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम भेज कर निस्तारित कराना है । फरियादियों को धैर्य पूर्वक सुनें और समस्याओं का विधिसम्मत निराकरण करें व कराएँ । फरियादियों से मधुर व्यवहार होंना चाहिए जिससे आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढे ।

9-ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत अवैध असलहा धारकों व अवैध असलहों की की खरीद व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही करें ।

10- सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार