फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर उत्तर क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी के पास गड्डे में पहिया फसने से बालू से भरी टैक्टर ट्राली सड़क पर पलटी, हादसे में राहगीर दवकर हुआ घायल,
वीओ -घटना है , श्रीराम कॉलोनी के निकट रोड पर बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली उस समय पलट गयी, ज़ब टैक्टर ट्राली का पहिया सड़क में बने गड्डे में फस गया, जिससे टैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गयी, हादसे में मुकेश नामक राहगीर दवकर घायल हुआ है, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी स्थानीय जेसीबी मशीन की मदत से ट्राली के नीचे से निकालकर अस्पताल भिजवा दिया है, घायल व्यक्ति गांव पानी का निवासी है
About Author
Post Views: 1,191