बेल्टों से पीटा फिर छत से फेंका

जीजा-साले साथ गए थे बछगांव चौराहे पर, छत पर बैठकर खा रहे थे

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में एक कॉलेज का चपरासी अपने जीजा के साथ पेटीज खाने के लिए गया था। वह छत पर बैठकर पेटीज खा रहे थे। तभी वहां पहले से बैठे युवकों ने किसी बात पर विवाद हो गया।

युवकों ने पहले तो उसकी पिटाई की। इसके बाद चपरासी को छत से फेंक दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बछगांव निवासी दिनेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र शिवम आरआरएम इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर तैनात है।अपने जीजा के साथ पेटीज खाने गया था
वहीं इनका किसी बात लेकर विवाद हो गया तो गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद बेल्टों से उसकी जीजा-साले की पिटाई करने के बाद शिवम को छत से फेंक दिया। जिसमें उसे गंभीर चोट आई हैं। आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh