थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 133/24 धारा 147,148,304,323,504,506 भादवि से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24-06-2024 को मु0अ0सं0 133/24 धारा 147/148/304/323/504/506 IPC से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रामजीलाल पुत्र नाथूराम 2. मुन्नालाल उर्फ सूरतराम पुत्र नाथूराम 3. परमल पत्नी रामजीलाल निवासीगण ग्राम उदनी थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद 4.रेखा पत्नी प्रदीप कुमार 5. करिश्मा पत्नी सुनील कुमार निवासीगण कस्बा व पचोखरा जनपद फिरोजाबाद को कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण —– दिनांक 19.06.2024 को वादी पक्ष मनोज व रवि पुत्रगण मुन्नालाल व मुन्नालाल पुत्र नत्थूलाल का विपक्षी रामजीलाल आदि 07 नफर के मध्य झगडा हुआ था जिसमे वादी पक्ष के काफी चोटें आयीं तथा मुन्ना लाल को गम्भीर चोटें आयी जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया । उनको उपचार हेतु सीएचसी टूण्डला भेजा गया तथा प्रकरण में तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 133/24 धारा 147/148/308/323/504/506 IPC बनाम रामजीलाल आदि 7 नफर थाना पचोखरा पर पंजीकृत किया गया । मजरूब मुन्नालाल को एसएन मेडीकल कालेज आगरा रैफर किया गया जिसकी दिनांक 23.06.2024 को उपचार के दौरान मृत्यू हो गयी मृत्यू के उपरान्त अभियोग मे धारा 308 की घटोत्तरी कर धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी व मुकदमा उपरोक्त मे नामित 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. रामजीलाल पुत्र नाथूराम 2. मुन्नालाल उर्फ सूरतराम पुत्र नाथूराम 3. परमल पत्नी रामजीलाल निवासीगण ग्राम उदनी थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद 4.रेखा पत्नी प्रदीप कुमार 5. करिश्मा पत्नी सुनील कुमार निवासीगण कस्बा व पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 133/24 धारा 147/148/304/323/504/506 IPC थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री घनश्याम सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. म0उ0नि0 श्रीमती प्रार्ची शर्मा थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. म0का0 202 कृष्णा चौधरी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
5. म0का0 223 सीमा थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 692 सुनील कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh