फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव सांथी में जमीनी विवाद में पडोसी दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 5 लोग हुये घायल, पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल
वीओ – सुवह करीव 10 बजे गांव सांथी में हासिम और उसके पडोसी के बीच ख़ूनी झड़प हुई है, जिसमे हासिम पक्ष की तरफ से 5 लोग बुरी घायल तरह से घायल हुये है, घटना के पीछे जमीनी विवाद की बजह बताई है, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया, पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 1,188