मायका पक्ष की मारपीट में घायल हुए वृद्ध ससुर की उपचार के दौरान मौत
दुल्हन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मायका पक्ष ने ससुराल पहुंचकर लाठी डंडों से की थी मारपीट
मारपीट में दूल्हे के पिता के सिर में आई थी गंभीर चोट, फिरोजाबाद से किया गया था आगरा रेफर
पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध पचोखरा थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, थाना पचोखरा क्षेत्र के कस्बा पचोखरा का है पूरा मामला।
चार दिन पूर्व पचोखरा में बहू के मायका पक्ष द्वारा की गई पिटाई से घायल ससुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजन ने वृद्ध के शव को एटा रोड स्थित पार्क में रखकर हंगामा किया। वे घटना के दौरान दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट को हत्या में बदलने एवं नाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर शव का अंतिम संस्कार कराया है।
About Author
Post Views: 1,181