थाना टूण्डला पुलिस व सर्विलास / एसओजी टीम द्वारा नाजायज गांजा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को 171 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस व सर्विलांस/एसओजी टीम द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.06.2024 को 02 शातिर अभिक्तगण 1. बन्टी चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह 2. बिजेन्द्र शर्मा पुत्र श्री चन्द्र को पुराना बाई पास रोड गैल गैस प्लाट रोड पर ग्राम जरौली कलां टूण्डला से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 171 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 403/2024 धारा 8/20/29/37/60 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 21.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना दी की एक बन्द बाडी ट्रक में अवैध गांजा शिकोहाबाद की तरफ से आ रहा है जो पुराना बाईपास होकर आगरा की ओर जायेगा । सूचना पर थाना टूण्डला व सर्विलांस/एसओजी टीम द्वारा राजा का ताल चौकी क्षेत्र में चैकिंग की गयी चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. बन्टी चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी खेरिया कल्याण पुर थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर हाल पता माहेश्वरी गोयल कालोनी किरायेदार मकान सोनू खटीक थाना धारुहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा 2. बिजेन्द्र शर्मा पुत्र श्री चन्द्र निवासी मनौता थाना पुन्हाना जिला नूह (मेवात) हरियाणा को पुराना बाई पास रोड गैल गैस प्लाट रोड पर ग्राम जरौली कला टूण्डला से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 171 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बन्टी चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी खेरिया कल्याण पुर थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर हाल पता माहेश्वरी गोयल कालोनी किरायेदार मकान सोनू खटीक थाना धारुहेड़ा जिला रेवाड़ी हरियाणा ।2. बिजेन्द्र शर्मा पुत्र श्री चन्द्र निवासी मनौता थाना पुन्हाना जिला नूह (मेवात) हरियाणा ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान —-दिनांक 21.06.2024 ,स्थान पुराना बाई पास रोड गैल गैस प्लाट पहले रोड पर ग्राम जरौली कला टूण्डला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण-
1. 171 किलो नाजायाज गांजा व घटना में प्रयुक्त एक ट्रक बन्द बडी न0 RJ11GC4506

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर फिरोजाबाद ।
3. एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह फिरोजाबाद ।
4. निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्र थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
7. हे0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
8. है0का0 महेन्द्र कटियार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
9. का0 605 विनीत कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
10. का0 885 गौरव रावत थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
11. का0 34 हरिश्चन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
12. हे0का0 देवेन्द्र कुमार सर्विलास सेल फिरोजाबाद ।
13. का0 रघुराज सिंह सर्विलास सेल फिरोजाबाद ।
14. का0 कृष्णा सर्विसाल सेल फिरोजाबाद ।
15. हे0का0 मान चौधरी सर्विसाल सेल फिरोजाबाद ।
16. हे0का0 अमित चौहान सर्विलास सेल फिरोजाबाद ।
17. का0 लोकेश सर्विलास सेल फिरोजाबाद ।
18. हे0का0 रमाकांत एसओजी फिरोजाबाद ।
19. हे0का0 जयनरायण एसओजी फिरोजाबाद ।
20. हे0का0 हरवीर सिंह एसओजी फिरोजाबाद ।
21. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
22. है0का0 672 सुशील थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
23. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh