फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा के गांव कोटकी में बेटे की ससुराल वालों ने एक ब्रद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा,घायल ब्रद्ध को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल के लिए किया रेफर
वीओ -मामला बुधवार की रात करीब 11 बजे गांव कोटकी इलाके 60 वर्षीय मुन्ना लाल नामक वृद्ध पर लाठी डंडो से हमला कर लहू लुहान कर दिया, मारपीट का आरोप बेटे की ससुराल बालो पर लगाया है, घायल वृद्ध की हालत गंभीर होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है,आरोप बेटा ऒर बहु में झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर बेटे की ससुराल वालों ने मारपीट कर दी,
About Author
Post Views: 1,213