फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर इलाके में गाली गलौज विरोध करने पर पड़ोसी ने जमकर की पत्थरबाजी,4 लोग हुए घायल, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
शाम करीव 5 बजे कालीचरन और फूल सिंह नामक दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हो गयी,घटना में दोनो पक्षो से 5 लोग घायल हो गए , जिसमे काली चरन पक्ष की तरफ 4 लोग घायल हुये है,जबकि फूल सिंह पक्ष की तरफ से 1 घायल हुआ है कालीचरन पक्ष की मानें तो गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी फूल सिंह ने अपने साथियो के साथ मिलकर पत्थरबाजी कर दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,
About Author
Post Views: 1,194