जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला व मदावली का किया निरीक्षण, हीट बैब से न होने पाए जनहानी, अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्थाऐं।

बढ़ते तापमान से जनजीवन प्रभावित हो रहा है हीट वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें उपचार की सख्त आवश्यकता है, बढ़ते तापमान से मनुष्य ही नहीं पशु, पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। उनका जीवन भी खतरे में आ सकता है इन सबको लेकर जिलाधिकारी ने कल स्वास्थ्य महकमें के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृण करने व संसाधनों में बढ़ोतरी के साथ उनका बेहतर उपयोग के निर्देश दिए थे और आज गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला एवं गौआश्रय केंद्र मंदावली का भौतिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, रजिस्ट्रेशन, बलगम जांच कक्ष, एक्स-रे कक्ष, एनसीडी क्लीनिक व डायबिटीज, रक्तचाप जांच, इमरजेंसी कक्ष, महिला चिकित्सा कक्ष, जनरल महिला वार्ड, फिजियोथैरेपी कक्ष, डॉट्स केंद्र टीवी रोग केंद्र, ओपीडी आयुष, दंत रोग रूम, पैथोलॉजी रूम का निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। दंत रोग रूम में डेन्टल एक्स रे मषीन बन्द पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधीक्षीका को निर्देष दिए कि वह डेन्टल एक्स रे मषीन को जल्द क्रियाषील कराए ताकि दंत रोग मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने अधीक्षीका को भी यह निर्देष दिए कि वह यह सुनिष्चित करें कि उनके क्षेत्र में सभी प्रसव संस्थागत हो इसके लिए वह सभी एएनएम व आषा, स्वास्थ्य कार्यकत्रियों आदि स्टाफ के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव सुनिष्चित कराए। उन्होने लेवर रूम का भी निरीक्षण किया, जो कि पूरी तरह व्यवस्थित व साफ सुथरा पाया गया। उन्होने चिकित्सालय परिसर को और अच्छे से साफ सुथरा कराने के निर्देष दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देष दिए कि हीट वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही है इससे किसी प्रकार की जनहानी न होने पाए इसके लिए चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं व मरीजों एवं उनके तीमारदारों को कूलर, पंखें व ठण्डा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि सभी जरूरतमंदों को ओआरएस पैकेट व पैरासीटामोल टेवलेट आदि वितरण की जाए तथा उन्हे हीटवेब से बचाव की सभी आवष्यक जानकारी प्रदान की जाए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh